-सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 पर खावा गांव के पास पिकअप का चक्का ब्लास्ट होने पर हुई घटना-पिकअप पर सवार हो परवल तोड़ने जा रहे थे मजदूरमेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 सड़क पर खावा गांव स्थित माधो यादव घर के पास दो पिकअप की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही हो गयी. जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मेदनीचौकी थाना को दी. सूचना पाकर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम आकर दुर्घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर दुर्घटना में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा गया. मृतक की पहचान खावा चंद्रटोला निवासी राधे महतो के पुत्र 23 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में की गयी. ग्रामीण से प्राप्त जानकारी के अनुसार खावा चंद्रटोला से पिकअप मजदूरों को लेकर मानिकपुर-किरणपुर सड़क से रामबाबू स्थान के पास खेतों में परवल तोड़ने रोज की तरह जा रहा था. खावा चंद्रटोला गांव से निकल कर पिकअप एनएच 80 सड़क खावा के माधो यादव घर के पास पहुंचा कि पिकअप का अगला चक्का ब्लास्ट कर गया. जिससे तेज गति में होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर मुंगेर की तरफ भूसा लेकर आ रहे पिकअप में सामने से टक्कर मार दी. जिसमें खावा चंद्रटोला निवासी अनिल महतो के सिर में चोट लगने के कारण ब्रेन हेमरेज होकर मौके पर मौत हो गयी. इसी गांव के गाड़ी मालिक सह चालक रवींद्र महतो के पुत्र 35 वर्षीय अमरजीत कुमार, अमरजीत कुमार की पत्नी 30 पिंकी देवी, 60 वर्षीय हुल्लक महतो एवं उनकी पत्नी 50 वर्षीय सुखिया देवी जख्मी हो गयी. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सड़क जाम करने की कोशिश
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पांच मिनट के लिए सड़क जाम भी करने की कोशिश की गयी, लेकिन पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तत्परता से जाम नहीं होने दिया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक मजदूर की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी है. मृतक के शव को परिजनों के स्वीकृति से पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

