19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो महिलाएं व चालक जख्मी

बड़हिया एनएच 80 पर पहाड़पुर के निकट रविवार देर रात हुई घटना

बड़हिया.

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय-बड़हिया एनएच 80 पर पहाड़पुर के निकट रविवार देर रात्रि अज्ञात वाहन के ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ई-रिक्शा पर सवार 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. वहीं दो महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गयीं. जबकि जख्मी हालत में चालक के भी फरार हो जाने की बात कही जा रही है. दोनों जख्मी महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक की पहचान जिले के बड़हिया वार्ड 11 मिश्री टोला के रामप्रसाद शर्मा के पुत्र 12 वर्षीय गणेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल महिलाओं में मृत बालक की मां 38 वर्षीय करनली देवी एवं उसी मोहल्ले की मनोज साहू की पत्नी 35 वर्षीय श्यामा देवी शामिल हैं. वहीं बड़हिया का ही रहने वाला ई-रिक्शा चालक जख्मी होने के बाद भी घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गयी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, किशोर अपने परिजनों के साथ लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित शहजादपुर गांव निवासी रिश्तेदार के यहां से आयोजित बच्चे के छठी कार्यक्रम में शामिल होकर ई-रिक्शा पर सवार हो वापस बड़हिया आ रहा था. बड़हिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात एक अज्ञात वाहन द्वारा ई-रिक्शा में टक्कर मार दिये जाने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल है. ई-रिक्शा चालक फरार है. मृत बालक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें