वाहन चेकिंग में एक लाख 35 हजार जुर्माना की वसूली

वाहन दुर्घटना पर ब्रेक लगाने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा लगातार एहतियातन कदम उठाये जाते रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 6:36 PM

लखीसराय. वाहन दुर्घटना पर ब्रेक लगाने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा लगातार एहतियातन कदम उठाये जाते रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय के व्यस्ततम जगह विद्यापीठ चौक मुख्य सड़क पर जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि के देखरेख में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां पब्लिक करियर वाले ओवरलोडिंग वाहनों को कड़ी चेतावनी देते हुए सिर्फ जुर्माना कर छोड़ा गया. वहीं 22 बाइक, तीन ट्रैक्टर, दो ऑटो से एक लाख 35 हजार जुर्माना की वसूली की गयी. इसके पूर्व भी परिवहन विभाग द्वारा जिला परिवहन विभाग कार्यालय के निकट समेत कई जगहों पर चेकिंग अभियान के साथ-साथ जागरूकता संबंधित विभिन्न अभियान आयोजित किया जाता रहा है. डीटीओ के अनुसार यहां बाजार निकलने वाले, बच्चों को विद्यालय छोड़ने वाले लोगों में काफी संख्या में हेलमेट को लेकर लापरवाही देखी जा रही है. वाहन दुर्घटना में तेजी को लेकर राज्य मुख्यालय से भी बराबर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version