ई-रिक्शा पलटने से घायल महिलाओं में एक की मौत
प्रखंड क्षेत्र के टाल जाने वाली ग्रामीण सड़क स्थित दरौक पोखर के समीप शुक्रवार को एक ई-रिक्शा पलट जाने से पांच महिला व युवती घायल हो गयी थीं.
बड़हिया. प्रखंड क्षेत्र के टाल जाने वाली ग्रामीण सड़क स्थित दरौक पोखर के समीप शुक्रवार को एक ई-रिक्शा पलट जाने से पांच महिला व युवती घायल हो गयी थीं. जिसमें से एक महिला की मौत इलाज के क्रम शुक्रवार के देर शाम हो गयी. मृतक महिला फदरपुर निवासी सुधीर ठाकुर की पत्नी सुनीता देवी है. वही बेटी प्रीति कुमारी एवं ज्योति कुमारी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी हो कि शुक्रवार सवार सभी महिला व युवती बड़हिया बाजार कर लौट रही फरदपुर गांव ई-रिक्शा पर सवार होकर जा रही थी. इसी बीच दोनों पोखर के समय चालक की लापरवाही के कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सीधे पोखर के पास पलट गयी. जिसमें सवार सभी महिला युवती घायल हो गयी. मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों को बड़हिया रेफरल अस्पताल व निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जिसमें एक महिला की मौत इलाज के क्रम हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है