14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

आगत गांव में बच्चों के बीच मछली मारने के क्रम में मामूली से विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हो गयी.

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित आगत गांव में बच्चों के बीच मछली मारने के क्रम में मामूली से विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हो गयी. जिसको लेकर दोनों तरफ से हलसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट की घटना सेवक चौहान के पुत्र जीतु चौहान व सुंदर चौहान पुत्र राजो चौहान तथा रामस्वरूप चौहान के पुत्र योगेंद्र चौहान उर्फ योगी चौहान के बीच मारपीट की घटना घटित हुई. जिसमें द्वितीय पक्ष आगत गांव निवासी रामस्वरूप चौहान के 40 वर्षीय पुत्र योगेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया. जिसमें एक पक्ष की ओर जीतू चौहान व राजो चौहान को तो दूसरे पक्ष की ओर से योगेंद्र चौहान को नामजद किया गया है. जिसमें एक पक्ष के योगेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बंद घर में दरवाजा-खिड़की तोड़कर लगायी आग, प्राथमिकी दर्ज

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में इसी गांव के रहने वाले अरुण सिंह के बंद घर में दरवाजा खिड़की तोड़कर उसमें आग लगा दी गयी. मामले को लेकर अरुण सिंह की पत्नी प्रतिमा देवी के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 257/24 के तहत गांव के ही राजकुमार उर्फ पंकज एवं उसके पुत्र जय शिव उर्फ सिद्धार्थ सुमन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के मुताबिक शिकायतकर्ता प्रतिमा देवी परिवार के साथ पटना में रहती हैं. उसके बंद घर में आरोपी पक्ष के द्वारा दरवाजा एवं खिड़की तोड़कर उसमें आग लगा दिया गया. ग्रामीणों के सूचना पर जब शिकायतकर्ता घर पहुंची तो घर में तोड़फोड़ एवं आगजनी की गयी थी. सब जगह शीशा टूटा हुआ था. शिकायतकर्ता के मुताबिक पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

महुआ शराब के साथ दो किशोर को पुलिस ने किया निरुद्ध

सूर्यगढ़ा. मानिकपुर पुलिस ने रेपुरा मुसहरी श्रीनगर तीन मोहनी पुल के समीप से नौ लीटर महुआ शराब के साथ दो किशोर को निरुद्ध किया है. मामले को लेकर एसआइ मनोज कुमार के लिखित बयान पर माणिकपुर थाना में कांड संख्या 97/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि शराब तस्करी मामले में संलिप्त दोनों किशोर मुंगेर जिले की धरहरा थाना क्षेत्र के घटवारी गांव का रहने वाला है. जिसे मंगलवार को पेशी के लिए कोर्ट भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें