एक तस्कर व तीन शराबी गिरफ्तार

नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान बुधवार की शाम से गुरुवार तक एक शराब तस्कर के साथ तीन शराबियों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:52 PM

लखीसराय. नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान बुधवार की शाम से गुरुवार तक एक शराब तस्कर के साथ तीन शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के बंशीपुर रेलवे स्टेशन से बाहर पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाई गांव वार्ड नंबर आठ आठ निवासी मथुरा साव के पुत्र शशि भूपण साव को छह लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के किशनपुर में छापेमारी एवं चेकिंग के दौरान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोसैठ निवासी स्व. मिथलेश सिंह के पुत्र चंदन कुमार, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के किशनपुर निवासी निर्भय कुमार के पुत्र विकास कुमार, पटना जिले के हथिदह थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर निवासी स्व. रामानंद सिंह के पुत्र निलेश कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजने की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version