लखीसराय. उत्पाद विभाग लखीसराय द्वारा गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक की गयी शराब तस्करों एवं शराबियों के खिलाफ विभिन्न जगहों पर छापामारी के दौरान बालगुदर से एक तस्कर और दो शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग लखीसराय के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर से गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में स्थानीय निवासी महेंद्र साहनी के पुत्र शराब तस्कर अरविंद साहनी को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसी गांव के इंद्रदेव मंडल के पुत्र दीपक कुमार एवं किऊल थाना क्षेत्र के रामसीर से चानन थाना क्षेत्र के इटौन निवासी पोखन महतो के पुत्र सुरेश भारती को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है