एक तस्कर व दो शराबी गिरफ्तार

जिला उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:04 PM
an image

लखीसराय. जिला उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर जहां एक शराब तस्कर को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, वहीं दो शराबी को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्दनबीघा में छापेमारी के दौरान उसी गांव के स्व शिबू चौधरी के पुत्र राजेंद्र चौधरी को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं चानन थाना क्षेत्र के मननपुर में छापेमारी के दौरान महुलिया वार्ड नंबर आठ निवासी प्रेमसागर यादव के पुत्र नीतीश कुमार एवं भंडार वार्ड नंबर पांच निवासी शिबू दास के पुत्र दुरगू दास को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर एवं मेडिकल जांच कराये जाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version