लखीसराय. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधान सड़क को वन-वे करना आवश्यक हो गया है. जिला प्रशासन को इसके मुख्य सड़क पर डिवाइडर को लगाना होगा. डिवाइडर के लग जाने से सड़क ऑटोमैटिक वन-वे हो जायेगा. इसके साथ ही यातायात नियम का पालन भी होते रहेगा. दूसरी ओर नया बाजार में आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना चाहिये. इससे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने वाले का चलंत प्रूफ जिला प्रशासन को उपलब्ध हो जायेगा. इससे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन को विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकती और उनसे जुर्माना वसूली की जा सकती है.
नगर परिषद का अल्टीमेटम हुआ समाप्त, आगे की कार्रवाई की तैयारी
नगर परिषद के द्वारा माइकिंग कर मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो शनिवार को समाप्त हो जायेगा. रविवार को छुट्टी होने के कारण सोमवार से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जा सकती है. नगर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण पाये जाने पर सामान को जब्त करने के साथ साथ विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही गयी है.बोले एसडीओ
एसडीओ चंदन कुमार ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के अल्टीमेटम समाप्त हो जाने के बाद कार्रवाई करने के लिए आपस में विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके बाद रविवार या सोमवार से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है