23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन पैक्स सदस्य का आवेदन साजिश के तहत किया जा रहा अस्वीकृत

ऑनलाइन पैक्स सदस्य का आवेदन साजिश के तहत किया जा रहा अस्वीकृत

जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाने की मांग

लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत श्रीकिशुन पैक्स क्षेत्र के दर्जन भर किसानों ने डीएम मिथिलेश मिश्र से भेटकर ऑनलाइन सदस्यता आवेदन को साजिश के तहत अस्वीकृत किये जाने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग किया है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने में व्यापक रूप से अनियमितता बरते जाने की शिकायत करते हुए इन लोगों ने जिला कार्यालय से बार-बार बुलाये जाने की शिकायत करते हुए क्षेत्र में ही कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाये जाने की मांग रखी है. इस दौरान दर्जनभर से अधिक इसमें ऐसे किसान शामिल थे, जो ऑनलाइन पैक्स के प्राथमिक सदस्यता को लेकर आवेदन किये थे. जिनका आवेदन गवाहों का फर्जी हस्ताक्षर बताते हुए अस्वीकृत कर दिया गया है. इन लोगों के साथ इनके आवेदन के गवाह में हस्ताक्षर करने वाले भी पहुंचे हुए थे. जिनके हस्ताक्षर को फर्जी बताया जा रहा है. किसानों के मांग पत्र के अनुसार आसन्न पैंक्स चुनाव हेतु मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है, लेकिन विभाग के स्तर से सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. भौतिक सत्यापन नहीं किया जाता है. एक षड्यंत्र के तहत किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सदस्य बनने हेतु ऑनलाइन आवेदन के आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से आवेदन अस्वीकृति की सूचना दी जा रही है और अपील हेतु सहायक निबंधक सहयोग समिति के यहां अपील करने का निर्देश दिया जाता है. और जब सहायक निबंधक के यहां अपील किया जाता है तो वहां सुनवायी की तिथि निर्धारण की सूचना दी जाती है और उसी दिन पुनः अगली तिथि का निर्धारण की सूचना अपीलार्थी को एसएमएस से भेज दी जाती है. जिससे परेशानी होने की बात बताते हुए मामले की गहनता से जांच कर दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विशेष कैंप आयोजित करने की मांग किया गया है. जिस पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें