रेफरल अस्पताल में हो रही सिर्फ कागजी खानापूर्ति: अनीश

रेफरल अस्पताल नाम का बचा है सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति होता है

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:25 PM

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बड़हिया रेफरल अस्पताल की व्यवस्था को लेकर साधा निशाना

लखीसराय. जिला चितरंजन आश्रम कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बड़हिया में रेफरल अस्पताल के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है.श्री अनीश ने कहा कि जिला की हालत बद से बदत्तर है. उन्होंने कहा कि कल की ही घटना बड़हिया रेफरल अस्पताल में एक बच्ची की हालत खराब थी. बच्ची की मां चीत्कार करके रो रही थी, लेकिन डॉक्टर का अता पता नहीं था. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल हो या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, या फिर रेफरल अस्पताल हो हर जगह मरीजों का दुख दर्द सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि रेफरल अस्पताल नाम का बचा है सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लखीसराय में बेखौफ अपराधी ने धर्मेंद्र साव की हत्या कर दी. जिले में अपराध और अपराधियों का बोल बाला है. अपराधी जब चाहे किसी की हत्या कर दे. बिहार में डबल इंजन की सरकार बिल्कुल फेल है. लखीसराय के जनप्रतिनिधि उपमुख्यमंत्री हर सप्ताह दौरे पर आते हैं. जनता के दुख दर्द के लिये दरबार लगाते हैं. जबकि यहां की जनता कराह रही है, उसका कोई दुख सुनने वाला नहीं है. जनता को आशा था कि यहां के जनप्रतिनिधि अब सरकार हैं, लखीसराय में चारों तरफ विकास होगा, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है

नशे की हालत में युवक गिरफ्तारसूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना की पुलिस ने मानुचक गांव से एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार कर बुधवार को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले में पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के मानुचक गांव के रहने वाले नवीन महतो के पुत्र योगेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 21/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है .पुलिस ने बुधवार को शराब तस्कर को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया है.

————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version