लखीसराय. कोलकाता में महिला चिकित्सक के निर्मम हत्या के विरोध में राज्य के सरकारी चिकित्सक के संगठन भाषा ने बुधवार को ओपीडी बहिष्कार का निर्णय लिया है. सदर अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ सह भाषा के जिला सचिव डॉ आलोक कुमार ने बताया कि संगठन के निर्देशानुसार बुधवार को सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं रेफरल अस्पताल में ओपीडी सेवा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि ओपीडी बहिष्कार के दौरान जिले के सभी चिकित्सक अपने संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित होकर मृतक चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग के साथ देश भर के चिकित्सक की सुरक्षा की गारंटी को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे. डॉ आलोक ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पीजी छात्रा के साथ दुष्कर्म एवं बर्बरता पूर्वक हत्या कर दिया गया. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ इस घटना की घोर निंदा करता है तथा बिहार स्वास्थ्य संघ रेजिडेंट एसोसिएशन के आंदोलन का नैतिक समर्थन करता है. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ पश्चिम बंगाल से मांग करता है कि घटना में संलिप्त अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दे तथा इस प्रकार की घटना की पूर्णवृत्ति ना हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें.
लेडी डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या कांड को चिकित्सकों ने निकाला कैंडिल मार्च
लखीसराय. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला ट्रेनी चिकित्सक के साथ गत आठ की रात हुए रेप-मर्डर को लेकर मंगलवार को लखीसराय में कई चिकित्सक संगठन ने कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध जताया. कैंडिल मार्च का नेतृत्व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने किया. विरोध-प्रदर्शन व कैंडिल मार्च में रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, ड्रग एसोसिएशन एवं शिक्षक संगठन भी शामिल हुए. प्रदर्शनकारी संगठन शहर के टाउन थाना चौक से पुरानी बाजार छोटी दुर्गा स्थान पर हाथ में कैंडिल लिए सांकेतिक विरोध जताया. कैंडल मार्च में डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ विनीता सिन्हा, डॉ रूपा, डॉ कुमार अमित, डॉ पंकज, डॉ रामानुज सिंह, डॉ दिलीप कुमार, डॉ संजय, डॉ सुरेश शरण, डॉ आलोक कुमार, डॉ राहुल शर्मा, डॉ चंद्रमोहन, डॉ राकेश, डॉ सुनील, डॉ कंचन, डॉ बलराम डॉ संजीव, ड्रग एसोसिएशन प्रेमचंद कुमार, मनोज कुमार शर्मा, कमलेश कर्ण, हरिओम बिट्टू, संजय कुमार, रंजीत काका, डबलू कुमार, पंकज कुमार, रिंकू कुमार, शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है