नक्सलियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करनेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.
लखीसराय. आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अपनी-अपनी ओर से पूरी तैयारी में लगी है. चुनाव के दौरान कहीं से भी व्यवधान उत्पन्न करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. इसी दृष्टिकोण से राज्य मुख्यालय से प्राप्त हाई रेज्योलूशन ड्रोन से विगत दो दिनों तक जिले के पीरीबाजार, कजरा, बन्नूबगीचा व चानन थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों पर निगरानी की गयी. अब बुधवार से इन चारों थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया है. एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिससे नक्सल क्षेत्र में भी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. हालांकि लगातार अभियान चलाये जाने की वजह से नक्सली अब बैकफुट पर ही नजर आ रहे हैं. बावजूद नक्सलियों से क्षेत्र को खाली कराने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस संबंध में एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि बुधवार से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. पीरीबाजार, कजरा, बन्नूबगीचा व चानन थाना के पहाड़ी व जंगली इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है. इससे पूर्व सोमवार व मंगलवार को दो ड्रोन की मदद से भी सर्च अभियान उपरोक्त चारों थाना क्षेत्रों में चलाया गया था.