जेएसएससी परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के मद्देनजर रांची से भागलपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
लखीसराय. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के मद्देनजर रांची से भागलपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. उपरोक्त जानकारी देते पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गाड़ी संख्या 08601/08602 रांची-भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल गाड़ी संख्या 08601 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल 21.09.24 को रांची से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08602 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल 22.09.2024 को भागलपुर से 17.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे रांची पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, जमालपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में प्रथम-सह-द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 4 व साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे. इसी तरह गाड़ी संख्या 08603/08604 रांची-भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल गाड़ी संख्या 08603 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल 22.09.24 को रांची से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08604 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल 23.09.2024 को भागलपुर से 17.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे रांची पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, जमालपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है