शहर को जाम से मुक्ति के लिए बैठक में मांगी गयी राय

शहर में जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 8:23 PM

लखीसराय. शहर में जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंत्रणा कक्षा के सभागार में बुद्धिजीवियों, प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी. बैठक में शहर की मुख्य सड़क से जाम की समस्या से निजात पाने के लिए लोगों से राय मांगी गयी. शहर के बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि एवं उपस्थित अन्य लोगों ने शहर से जाम हटाने के लिए अपने-अपने विचार प्रकट किये. जिसमें शहर में लोडिंग-अनलोडिंग का टाइमिंग बदलने एवं लोडिंग-अनलोडिंग बाजार समिति के परिसर में करने की बात कही. वहीं कुछ लोगों ने अलग-अलग दिशा में चलने के लिए ई-रिक्शा का कलर कोडिंग करने की सलाह दी. वहीं अतिक्रमण हटाना सबसे जरूरी बात कही गयी. कुछ लोगों ने वन-वे करने की भी सलाह दी. सभी के विचार को नोट कर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श करने की बात कही गयी. वहीं फुटपाथ खाली कराने के लिए एवं फुटपाथ पर रेलिंग की व्यवस्था किये जाने की बात भी उठायी गयी. सड़क के बीच में छोटा डायवर्सन देने की बात भी कही गयी. वहीं कुछ लोगों ने वेंडिंग जोन बनाने को लेकर भी सवाल उठाये. सभी के विचार को नोट कर अधिकारियों ने उस पर विचार-विमर्श करने की बात कही. बैठक में एसपी बलिराम चौधरी, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, डीटीओ पंकज मुकुल मणि, नप ईओ अमित कुमार, नगर सभापति अरविंद पासवान, जिला परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, बड़हिया नप सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, डॉ लक्ष्मी प्रसाद सिंह, विद्यालय संचालक धर्मेंद्र आर्य, रंजन कुमार, सुनील शर्मा वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version