इंटर-मैट्रिक के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार का मौका
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड हस्ताक्षर के साथ अपलोड करने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है.
लखीसराय. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड हस्ताक्षर के साथ अपलोड करने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. जुलाई माह से ही प्रारंभ यह कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है. जबकि इसके लिए संबंधित प्रधान शिक्षक को दंडित करने का भी निर्देश लगातार दिया जा रहा है. एक समय था जब 30 जुलाई तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. उसे बढ़ाकर 14 अगस्त तक फिर उसे बढ़ाकर 24 अगस्त तक किया गया. इसके बावजूद कार्य संपन्न नहीं होने के उपरांत अब इसकी अंतिम तिथि में विस्तार देते हुए नौ सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान विद्यार्थी माता, पिता, अभिभावक के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त सभी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को शिक्षण संस्थान के प्रधान नौ सितंबर अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करेंगे. इंटर के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ व मैट्रिक के लिए secondary. biharboardonline.com/ पर जाकर त्रुटि सुधार के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डमी सूचीकरण पंजीयन कार्ड को प्रधान शिक्षक की मदद से डाउनलोड कर ऑनलाइन त्रुटि सुधार करने का मौका प्रदान किया गया है. वैसे विद्यार्थियों को भी इस प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है, जिनके डमी सूचीकरण, पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि न रह गयी हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है