मेले में पहलवानों ने कुश्ती में आजमाया दांव
धवार को मेदनीचौकी क्षेत्र के अमरपुर गांव ठाकुरबाड़ी में माघी पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया.
अमरपुर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन
मेदनीचौकी. बुधवार को मेदनीचौकी क्षेत्र के अमरपुर गांव ठाकुरबाड़ी में माघी पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में मीना बाजार, झूला, तारामाची, ब्रेक डांस आदि आकर्षण का केंद्र रहा. उक्त मेले में अमरपुर, मेदनीचौकी, बंशीपुर, खावा, झपानी, नवटोलिया, हैवतगंज, किरणपुर, हुसैना, अवगिल, लोशघानी, महरना, मिल्की, अभयपुर, सलारपुर, रसुलपुर, बाहाचौकी, हेमजापुर आदि लगभग ढेर दर्जन गांव के लोगों मेला देखने पहुचें. लोगों ने अमरपुर किऊल नदी घाट पर पूर्णिमा में गंगा स्नान किया, फिर मेले का लुत्फ उठाया. साज-श्रृगांर व खिलौने की जमकर खरीदारी की और चटपटे चाट व मिठाई का भी आनंद उठाया.अमरपुर मेले में स्थानीय पहलवान के साथ-साथ मुंगेर खगड़िया, लखीसराय, बेगूसराय आदि के पहलवान भी कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होते हैं. अखाड़ा पर छोटे से बड़े पहलवानों को कुश्ती लड़ते देखा गया. मेले में आये लोगों ने कुश्ती का भी मजे से आनंद उठाया. बताया गया कि कुश्ती प्रतियोगिता का लोशघानी का दिलखुश कुमार विजेता बना तथा मेदनीचौकी का मुकेश कुमार उपविजेता रहा. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मेला का आयोजन शांति पूर्वक हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है