टोली पद्वति स्काउट व गाइड को उत्तरदायित्व की भावना पैदा करतीं हैं: अनुराग आनंद

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय जिला प्रशिक्षण सह परीक्षण का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 7:28 PM
an image

प्रतिनिधि, बड़हिया वीरों के भूमि बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षांचल पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय जिला प्रशिक्षण सह परीक्षण के दूसरे दिन सोमवार को गाइड कैप्टन सह शिविर प्रधान अमृता सिंह के कुशल नेतृत्व में सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे लखीसराय जिला के कुशल ट्रेनर स्काउट अनुराग आनंद ने स्काउट-गाइड के अनुशासन वर्दी, ड्रिल का निरीक्षण किया. साथ ही स्काउट और गाइड शिविर में सीखी गयी विधाओं को जीवन में ग्रहण करने का आह्वान भी किया. सोमवार को प्रशिक्षण में लक्ष्मण झूला, कमांडो ब्रिज, भारवाहक ब्रिज का निर्माण करवाया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय प्राचार्य डॉ रविशंकर प्रसाद के मांग पत्र के आधार पर लखीसराय जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के द्वारा जिला से दो कुशल प्रशिक्षक को भेजा गया. नवोदय विद्यालय पटना समिति के सहायक संगठन आयुक्त चंद्रसेन कुमार नेतृत्व में विद्यालय के गाइड कैप्टन रेशमी के कुशल निर्देशन पर गाइड कैप्टन अमृता सिंह एवं सहयोगी अनुराग आनंद द्वारा बच्चों के बीच ध्वज शिष्टाचार, बीपी सिक्स व्यायाम वेयरिंग, अनुमान लगाना तथा सामुदायिक सेवा कार्य के बारे में बताया जा रहा है. गाइड कैप्टन सह शिविर प्रधान अमृता सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग में टोली की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. स्काउटिंग की यहीं विशेषता इन्हें अन्य संगठनों से पृथक स्वरूप प्रदान करती है. टोली पद्वति स्काउट-गाइड में चारित्रिक विकास एवं नेतृत्व आत्मनिर्भरता सहयोग व उत्तरदायित्व की भावना पैदा करती है. बच्चों को प्रतिदिन कम से कम एक भलाई का कार्य करने में उसमें समुदाय, समाज, देश के प्रति आत्मीयता जागृत होती है. जिसमें बच्चे स्थानीय राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति समाज और सहयोग की भावना से संबंध रखते हुए अपने देश के प्रति वफादार होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version