मेदनीचौकी. मंगलवार को माणिकपुर थाना अंतर्गत गरीबनगर गांव में 24 घंटे के रामधुन का आयोजन शुरू हुआ. समस्त ग्रामीणों के सहयोग से रामधुन संकीर्तन श्रद्धापूर्वक किया गया है. ग्रामीण मंडली के साथ-साथ ग्रामीण मंडली के सहयोग से रामधुन की गुंज दूर-दूर तक लाउडस्पीकर के जरिये पहुंच रहा था. गांव में रामधुन अनुष्ठान को ले भक्ति का माहौल बना था. पंडित के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुजारी के द्वारा हवन अनुष्ठान शुरू हुआ. हवन में जल रहे धूप धुंअन से वातावरण महक रहा था. फसल की अच्छी उपज हो तथा गांव के सुख समृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामधुन का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर रामधुन संकीर्तन ग्रामीण मंडली के प्रभु मंडल, प्रमोद पासवान, मुंद्रिका साव, बिशो मंडल, यदुनंदन शर्मा, सुधीर पासवान, राजकिशोर पासवान, सुबोध पासवान, सिंघेश्वर पासवान आदि दर्जनों लोगों, सभी ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं का सहयोग बना रहा. गांव की गलियों व मुख्य सड़कों पर सजावट के साथ-साथ तोरण द्वार बनाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है