’एकल लोक-नृत्य प्रतियोगिता’ में प्रतिभागियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव ’एकल लोक-नृत्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया.
लखीसराय. प्रतिष्ठित बालिका विद्यापीठ स्कूल के प्रांगण स्थित गीता मंदिर में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव ’एकल लोक-नृत्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कला एवं खेल विभाग के पदाधिकारी मृणाल रंजन, डॉ अर्चना चौधरी, राजचंद्र ठाकुर, प्राचार्या कविता सिंह एवं विभाग के अन्य पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस आयोजन में विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों द्वारा कई मनोरम लोक गान पर नृत्य प्रस्तुत किये गये. गान के बोल एवं नृत्य पर वहां पर उपस्थित सभी लोग झूमते नजर आये. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त नजर आये. इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन कर बालिका विद्यापीठ परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है