दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

विजेता पहलवान को लूंगी, तौलिया व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:34 PM

पहले दिन अमित, अशोक ने बाजी मारी

चानन. सरस्वती पूजा को लेकर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. मौके पर महंत स्टेडियम इटौन में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व जिला पार्षद मसुदन यादव द्वारा कराया गया. प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से पहलवान पहुंचकर इस प्रतियोगिता में भाग लिये. वहीं विजेता पहलवान को लूंगी, तौलिया व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा. . प्रतियोगिता का पहला दिन लखीसराय जिला एवं जमुई जिला के जाने-माने पहलवान अपना कलाबाजी का जौहर दिखाये, जिसमें चार दर्जन से अधिक पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें सूरज कुमार नगरदार मलिया एवं अमित कुमार पुनाडीह के बीच कुश्ती का मुकाबला हुआ, जहां अमित कुमार विजय हुए. वहीं पवन पहलवान बतसपुर के एवं अशोक पहलवान मननपुर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अशोक पहलवान विजय घोषित किया गया. इसके अलावा मननपुर के सोनू पहलवान एवं सतसंडा के राजेश पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा, जबकि सदानंद पहलवान महुलिया एवं नीतीश पहलवान कजरा का बराबरी पर छुटा. मौके पर उद्घोषक शिव शंकर यादव, निर्णायक कामेश्वर यादव, धुनी यादव, उचित यादव, नागेश्वर पहलवान, सूबेलाल पहलवान, सोनू यादव, धारो यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version