10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत आदतों की वजह से बढ़ रहीं मानसिक विकृतियां : डॉ विभूषण

विधिक सेवा योजना 2024 विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

लखीसराय. जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के सभा कक्ष में सोमवार को प्राधिकार के अधिवक्ता एवं पाराविधिक स्वयंसेवक का मानसिक विकृत व्यक्ति एवं बौद्धिक अयोग्य व्यक्ति के लिए विधिक सेवा योजना 2024 विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन प्राधिकार सचिव राजू कुमार, प्रशिक्षक डॉ विभूषण, एलएडीसीएस डिप्टी चीफ कुमारी बबिता, प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु, वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, समग्र सेवा जमुई के जिला समन्वयक अविनाशी सिंह, परामर्श तबस्सुम अली एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य प्रशिक्षक डॉ विभूषण ने कहा कि वर्तमान समय में गलत आदतों की वजह से लोगों के बीच में मानसिक विकृतियां बढ़ती जा रही हैं, संयुक्त परिवार न होकर एकल परिवार का चलन रहने से यह विकृति दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है. लक्षण की पहचान हो जाने से इलाज शुरू कर देने से बीमारी ठीक हो सकती है, लेकिन ज्यादा देर हो जाने पर यह बीमारी लाइलाज हो जाती है. लक्षण के रूप में उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से भूख नहीं लगना, नींद का नहीं आना मानसिक विकृति का लक्षण है. हर व्यक्ति का एक व्यक्तिगत कार्य होता है, जिसे वह अच्छे से करना चाहता है लेकिन यदि व्यक्ति उसमें रुचि नहीं ले रहा है तो यह मानसिक विकृति की शुरुआत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें