13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित व विज्ञान के प्रोजेक्ट्स पर आधारित दिया गया उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

लखीसराय. जिला मुख्यालय विद्यापीठ के समीप अवस्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कक्षा छह से आठ के गणित और विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम आधारित प्रोजेक्ट्स के विद्यालय स्तर पर क्रियान्व्यन के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ डीईओ यदुवंश राम, डायट के प्रधानाचार्या वंदना कुमारी, डीपीएम. चंदन कुमार आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना के जिला प्रशिक्षण संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम संचालन करते हुए इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान और गणित के सिद्धांतों, सूत्रों और तथ्यों को बच्चों के दैनिक जीवन में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के माध्यम से समझाना है. मुख्य रूप से वर्ग छह से आठ के बच्चों को गणित एवं विज्ञान में रुचि लेने को लेकर प्रोजेक्ट के माध्यम से शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. प्रोजेक्ट तैयार करने में प्रशिक्षण प्राप्त इन शिक्षकों द्वारा सहयोग किया जायेगा. जिला तकनीकी टीम ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की भावी योजनाओं और कार्यान्वयन की रणनीतियों को विस्तार से समझाया. कार्यशाला में यह भी बताया गया कि विद्यालयों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के माध्यम से छात्रों के मानस पटल पर विज्ञान और गणित के अनुप्रयोग को कैसे स्थायी रूप से अंकित किया जा सकता है. मंत्रा फॉर चेंज के सदस्य नीरज दास, एकता, और अनुज्ञा ने सभी से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग की अपील की. कार्यशाला के समापन पर प्रशिक्षण संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम में सभी बीईओ, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड संसाधन सेवी एवं सभी शिक्षांचल के चार-चार शिक्षक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें