12 सौ बच्चों में नौ बच्चों ने शत-प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम किया गौरवान्वित
समय-समय पर इन विद्यार्थियों का टेस्ट लिया जा रहा है.
ई-लाइब्रेरी में ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
संबंधित परीक्षा में मिली सफलता
प्रतिनिधि, लखीसराय
जिला मुख्यालय पुरानी बाजार में स्थित समग्र शिक्षा अभियान के जिलास्तरीय कार्यालय सभागार में विभिन्न विद्यालयों में संचालित ई-लाइब्रेरी में ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 12 सौ विद्यार्थियों की परीक्षा दो सितंबर को लिया गया था. समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ दीप्ति के देखरेख में आयोजित इस परीक्षा के चौंकाने वाले रिजल्ट प्राप्त हुए हैं. यह सभी विद्यार्थी आईआईटी, जेईई परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी कर रहे हैं. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा लखीसराय जिले में 46 शिक्षण संस्थानों में ई-लाइब्रेरी का संचालन कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी कराया जा रहा है. जिसमें कंप्यूटर शिक्षकों की अहम सहभागिता होती है. समय-समय पर इन विद्यार्थियों का टेस्ट लिया जा रहा है. इसी क्रम में विगत दो सितंबर को आईआईटी, जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन बार विद्यार्थियों का परीक्षा लिया गया था. इसमें 46 ई-लाइब्रेरी के जगह पर 30 ई-लाइब्रेरी सुविधा युक्त शिक्षण संस्थानों के कुल 12 सौ विद्यार्थी परीक्षा में भाग लिये थे. जिसमे से नौ बच्चे ने शत-प्रतिशत मार्क्स लाकर ई-लाइब्रेरी के संचालन की उपयोगिता सिद्ध कर दी है. जबकि अपने-अपने विद्यालयों को भी गौरवान्वित करने का कार्य किया है. इसमें से सबसे अधिक राजकीय कृत हाई स्कूल हलसी के पांच विद्यार्थी शामिल है. जबकि सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा शिक्षांचल अंतर्गत नवकडीह उरैन के तीन विद्यार्थी एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के ही हाई स्कूल अमरपुर का एक विद्यार्थी शामिल है. इसके अलावा शेष 65 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता अर्जित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है