लखीसराय. सिपाही भर्ती परीक्षा का पांचवां चरण भी बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, आधुनिक संसाधन से सख्ती जैमर के सहारे, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग पर रोक के साथ, ऑनलाइन मोड मे सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षा ली गयी. जिला मुख्यालय के आसपास के कुल नौ परीक्षा केंद्र पर एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसमें निर्धारित 4550 अभ्यर्थियों में से 1251 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जबकि 3199 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बालिका विद्यापीठ विद्या भवन में निर्धारित 650 अभ्यर्थी में से 474 परीक्षा में शामिल हुए. इसी तरह केआर के उच्च विद्यालय में 550 के जगह 396, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय चितरंजन रोड में 310 के जगह 217, महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय में 450 की जगह 332, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय में संशोधित कर पुनः निर्धारित 600 अभ्यर्थियों की व्यवस्था के साथ परीक्षा ली गयी, जहां 600 के जगह 416 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लिए. श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर में 540 के जगह 398, नाथ पब्लिक स्कूल में 450 के जगह 326, संत जोसेफ स्कूल में 300 के जगह 215, जबकि आर लाल कॉलेज में 600 के जगह 425 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इन परीक्षा केंद्रों पर 222 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर रखी गयी थी. मोबाइल के साथ-साथ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूरी तरह से रोक लगी रही.
एक पाली में नौ केंद्र पर ली गयी परीक्षा, कहीं से कोई कार्रवाई की खबर नहीं
केंद्रीय कर्मचारी चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा के मात्र एक पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रही. प्रथम चरण के परीक्षा में जहां 1257 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, तो द्वितीय चरण में संपन्न परीक्षा के दौरान 1067 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. जबकि तीसरे चरण में भी 1043 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं. इधर, बुधवार को संपन्न चौथे चरण की परीक्षा में पूर्व निर्धारित अभ्यर्थियों में ही 1468 की कमी रही. जबकि शेष बचे 4323 में भी 2855 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. रविवार को पांचवी चरण के परीक्षा में 4450 अभ्यर्थी में से 3199 परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि प्रथम चरण से मात्र 6 कम टोटल 1251 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि उनके साथ एसडीपीओ शिवम कुमार के द्वारा लगभग सभी केंद्रों का निरीक्षण किया गया सभी केंद्रों शांतिपूर्ण एवं कदाचार परीक्षा ली जा रही थी परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पायी गयी. इधर, डीडीसी कुंदन कुमार के द्वारा भी शहर के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया. अब अंतिम दिन 28 अगस्त को परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है