18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में हल्लाबोल

70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की अभ्यर्थियों के मांग एवं छात्रों पर दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.

70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने व प्रतिभागियों के साथ न्याय को लेकर किया सड़क जाम व रेल लाइन पर किया प्रदर्शन

लखीसराय. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर उनके स्थानीय समर्थकों के द्वारा शुक्रवार को 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की अभ्यर्थियों के मांग एवं छात्रों पर दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व जाप नेता रंजय कुमार सिंह के अगुवाई में छात्र नेता देवेश कुमार, पूर्व जाप जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पप्पू यादव समर्थक ने लखीसराय रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के साथ साथ एवं शहर के पचना रोड मोड़ स्थित बाइपास मुख्य सड़क को जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इनके प्रदर्शन के दौरान लगभग 15 मिनट तक पटना-झाझा इएमयू ट्रेन का परिचालन बाधित हुए एवं एक घंटे तक सड़क जाम रहा. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ एवं बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव समर्थकों ने नारेबाजी की. मौके पर रंजय कुमार सिंह ने बताया कि सांसद के आह्वान पर राज्य के सभी जिलों में उनके समर्थक बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जिलों में अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क के साथ रेल का चक्का भी जाम किया गया है. उन्होंने बताया कि जब तक राज्य सरकार पूरे तरीके से भ्रष्टाचार युक्त 70वीं बीपीएससी पीटी को रद्द नहीं करती है और जितने भी बच्चों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उसको वापस नहीं लेती है, तब तक सांसद के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के समर्थन में हम लोग चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे.

उन्होंने कहा कि राज्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षा शत-प्रतिशत कदाचार युक्त हो रही है. पैसा लो नौकरी पाओ के तर्ज पर सरकार एवं अधिकारी नौकरी बेच रहे हैं. जिसका विरोध हमारे लोकप्रिय सांसद पप्पू यादव कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन की पूर्व जानकारी पर स्थानीय जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ट्रैफिक एवं अन्य पुलिस बल को मौके पर मौजूद देखा गया. वहीं धरना प्रदर्शन पर बैठे कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर ट्रैफिक पुलिस ने जाम को समाप्त कराया. इस दौरान चौक के चारों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम समाप्त होने के बाद ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया. विरोध प्रदर्शन में जाप के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व छात्र जिलाध्यक्ष दिवेश यादव, पूर्व जिला सचिव शशि रंजन कुमार, अशोक महतो, विनय कुमार, नंदन यादव, गौरव कुमार मोनू, गुलशन कुमार उचित यादव, मनोज यादव अभिनव भारती, छोटू कुमार सुरजीत कुमार, सुभाष कुमार, अमरेश कुमार, गुड्डू कुमार, ललन यादव, हेमंत कुमार अमर नाथ टाइगर एवं कई पप्पू यादव समर्थक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें