लखीसराय. रोटरी क्लब लखीसराय की एक विशेष बैठक रविवार की संध्या क्लब के सत्राध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह के चितरंजन रोड स्थित आवास पर आयोजित हुई. जिसका शुभारंभ सभी उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान के साथ किया. जिसके उपरांत आगे की क्रियाविधि पर निर्णय लिया गया कि 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत पिपरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जजवारा, 14 जून को रक्तदान दिवस पर रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर और 16 जून को बाल हृदय रोग (सीएचडी) स्क्रीनिंग कैंप ममता क्लीनिक थाना चौक लखीसराय में आयोजित की जायेगी.। इसके अतिरिक्त क्लब के अन्य जनसेवा कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे. इन सब कार्यक्रमों पर विशेष बल देने की योजना पर संबोधित करते हुए चार्टर प्रेसिडेंट डॉ रामानुज ने आने वाले समय में क्लब को और मुस्तैदी से काम करने की बात कही. बैठक में सभी सदस्यों की स्वीकारोक्ति और सहर्ष सहभागिता के तौर पर पुष्पा सिंह, अर्चना सिंह, ई-सुरेश प्रसाद सिंह, ई- सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ. संतोष कुमार, अरविंद कुमार भारती, मुनींद्र झा, सत्र सचिव संजय कुमार, उत्कर्ष व अमरेंद्र कुमार सिंह प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है