पैक्स अध्यक्षों को 31 जुलाई तक एसएफसी में जमा करना है चावल
एसएफसी को पैक्स अध्यक्ष को बुधवार तक सीएमआर जमा करना है, लेकिन कई पैक्स अध्यक्ष अभी तक सीएमआर के लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाये हैं.
लखीसराय. एसएफसी को पैक्स अध्यक्ष को बुधवार तक सीएमआर जमा करना है, लेकिन कई पैक्स अध्यक्ष अभी तक सीएमआर के लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाये हैं. पिछली बैठक में जिलाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा सभी पैक्स अध्यक्ष को सीएमआर 31 जुलाई तक जमा करने का निर्देश दिया गया था. बैठक में बताया गया था कि 21 पैक्स अध्यक्ष के द्वारा सौ प्रतिशत सीएमआर जमा किया गया है. शेष पैक्स अध्यक्ष के द्वारा सीएमआर पूरा जमा नहीं किया गया है. 30 जुलाई तक 24 पैक्स अध्यक्ष के द्वारा ही सौ फीसदी सीएमआर जमा किया गया है. शेष पैक्स अध्यक्ष में कोई 40 तो कोई 70 प्रतिशत ही सीएमआर जमा किया गया है. अंतिम तारीख 31 जुलाई तक सभी पैक्स अध्यक्ष के द्वारा सौ फीसदी सीएमआर पूरा करना मुश्किल नजर आ रहा है. इस संबंध में जिला सहकारिता विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैक्स अध्यक्ष को सीएमआर जमा करने के लिए उन्हें फिर से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कहा जायेगा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को सीएमआर जमा करने के लिए दिशा निर्देश देंगे. सीएमआर जमा करने के लिए सभी पैक्स अध्यक्षों को कहा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है