तीसरे चरण में होगा रामगढ़ चौक में पैक्स का मतदान
प्रखंड अंतर्गत पैक्स चुनाव के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत पैक्स चुनाव के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. रामगढ़ चौक प्रखंड के आठों पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए मतदान 29 नवंबर को होगा, इसके लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 30 अक्तूबर को व नामांकन 16 से 18 नवंबर तक चलेगा. वहीं संवीक्षा स्क्रूटनी 16 से 20 नवंबर तक किया जायेगा. अभ्यर्थी का नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन 22 नवंबर को होगा एवं मतदान 29 नवंबर को होने के बाद तुरंत मतगणना भी होगी, जिसका प्रतिफल 30 नवंबर को प्राप्त होगा. बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पैक्स का मतदान केंद्र बदलने की मांग
लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शरमा पैक्स का मतदान केंद्र सोंधी पैक्स गोदाम से बदलकर पूर्व में रहे मध्य विद्यालय शरमा में बनाये जाने की मांग की गयी है. इस संबंध में शरमा गांव के किसान चंदन कुमार द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में मांग पत्र देते हुए कहा गया है कि गत चुनाव मे वर्तमान पैक्स अध्यक्ष किरण कुमारी के घर के पास पैक्स गोदाम में मतदान केंद्र रहने के कारण ही उनके परिजनों की दबंगता को लेकर कोई प्रत्याशी तक नहीं बना था. जबकि इसके पूर्व से मध्य विद्यालय शरमा में ही पैक्स चुनाव का मतदान केंद्र होता था.जिससे और लोग भी चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. जबकि इनका कहना है कि अध्यक्ष के घर से गोदाम की दूरी भी 200 मीटर के दायरे में आने के कारण यह नियम विरूद्ध भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है