सदर प्रखंड के चार पंचायतों की धान का फसल हुआ बर्बाद

सदर प्रखंड में तीन साल बाद बाढ़ में फिर से तबाही मचायी है. बाढ़ के पानी से किसानों का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 8:20 PM

लखीसराय. सदर प्रखंड में तीन साल बाद बाढ़ में फिर से तबाही मचायी है. बाढ़ के पानी से किसानों का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. किसानों के धान का फसल बाढ़ के पानी में डूब चुका है. किसी किसी किसान का 15 से 20 बीघा में लगी धान की फसल बर्बाद हो चुकी है. किसानों का कहना है कि अब तक वे धान की फसल में प्रति बीघा 10 से 15 हजार रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. फसल डूब जाने के कारण किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. इस संबंध में पौध संरक्षण कृषि विभाग के उपनिदेशक रीमा कुमारी ने बताया कि बाढ़ में डूब चुके धान की फसल कड़ी धूप के कारण कम समय में ही गल चुका है. जो अब फल फूल नहीं दे सकता है, फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. सदर प्रखंड के अमहरा बालगुदर, साबिकपुर एवं गढ़ी बिशनपुर पंचायत के विभिन्न गांव में बाढ़ के पानी घुसने के कारण किसानों का फसल बर्बाद हो चुका है. सदर अंचल के सीओ सुप्रिया आनंद के द्वारा बाढ़ की स्थिति का पूरी तरह निरीक्षण किया जा रहा है. अंचलाधिकारी सुप्रिया आनंद ने बताया कि सदर प्रखंड के चार पंचायत के विभिन्न गांव में धान का फसल में बाढ़ का पानी प्रवेश किया है. जिससे धन के फसल को नुकसान पहुंचा है, इसका आकलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version