रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत कुल आठ पैक्स में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य एक लाख 25 हजार 713 क्विंटल का दिया गया है. अभीतक 55.31 प्रतिशत यानि 67 हजार 879.44 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है. यह लक्ष्य 30 जनवरी तक पूरा करना है. रामगढ़ चौक प्रखंड के औरे पैक्स में कुल 17 हजार 617, भंवरिया में 13 हजार नौ सौ, बिल्लो में 19 हजार 380, नंदनामा में 17 हजार 995, नौनगढ़ में 16 हजार 581, शर्मा में 15 हजार 644, सुरारी इमामनगर में 13 हजार 804 एवं तेतरहाट पैक्स में सात हजार 792 क्विंटल का दिया गया है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी निप्पु लाल ने बताया कि लक्ष्य की 55 प्रतिशत धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है. जिसमें रामगढ़ चौक प्रखंड के 684 किसानों से धान अधिप्राप्ति अभी तक की गयी है. उसमें 631 किसान के खाते पर राशि भी भेज दी गयी है. बचे हुए किसान की राशि जल्द भेज दिया जायेगा. किसानों के खातों पर 24 घंटे के अंदर राशि भेजी जा रही है. मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द किसानों द्वारा प्राप्त किये गये धान का मूल्य उनके खातों पर भेजी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है