11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच जून से धान के बीज का किसानों के बीच होगा वितरण

पांच जून से धान के बीज का वितरण किसानों के बीच प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसके लिए किसान धान के बीच के उठाओ हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत किसान भवन में बीएओ गोपाल रंजन, कृषि समन्वयक जितेंद्र मिश्रा, चंद्रभूषण कुमार, प्रखंड तकनीकी सहायक राजीव राय की उपस्थिति में बीएओ ने बताया कि आगामी चार जून को किसान भवन रामगढ़ चौक में खरीफ महोत्सव मनाया जायेगा. जिसमें खरीफ फसल में धान के बीज की बुवाई से संबंधित विशेष जानकारी कृषि वैज्ञानिक एवं विभाग के पदाधिकारी के द्वारा किसानों के बीच दी जायेगी कि किस तरह से इस ग्लोबल वार्मिंग को ध्यान में रखते हुए धान के बीज का चयन करें. समय पर किसानों को अच्छी उपज प्राप्त हो. जिससे किसान की स्थिति में सुधार हो सकेगा. उन्होंने बताया कि पांच जून से धान के बीज का वितरण किसानों के बीच प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसके लिए किसान धान के बीच के उठाओ हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. सभी किसान ऑनलाइन आवेदन कर लें. ओटीपी कृषि समन्वयक को देने के उपरांत तुरंत उन्हें सरकार के द्वारा निहित अनुदान के तहत धान के बीज का वितरण किया जायेगा. इसके लिए जिला से रामगढ़ चौक प्रखंड के कुल सात हजार हेक्टेयर धान की फसल की बुवाई हेतु उसके लिए 250 क्विंटल धान के बीज का डिमांड कर दिया गया है. जिन किसान भाइयों को कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र जैसे थ्रेसर, पंप सेट, बिजली मोटर, चाराकल, सिंचाई, पंप रीपर, राइस मिल फ्लोर मिल आदि जो भी लेना है उसके लिए ऑनलाइन 31 मई 2024 तक किस कर सकते हैं. उनको 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा. ज्ञात हो कि अगले वर्ष खरीफ फसल मे धान के बीज के वितरण में रामगढ़ चौक प्रखंड को मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त होने वाला धान के बीज का वितरण नहीं किया गया था. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल रंजन ने बताया कि राज्य बीज निगम से ही मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत बीज रामगढ़ चौक प्रखंड को उपलब्ध नहीं हुआ था. जिसके कारण अगले वर्ष वितरण नहीं कराया गया था, लेकिन इस साल जरूर उसका लाभ किसानों को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें