पंचायत मुख्यालय में ही हो पंचायत सरकार भवन का निर्माण

ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को एक आवेदन देकर पंचायत मुख्यालय में ही पंचायत सरकार भवन निर्माण कराये जाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:32 PM

पीरीबाजार. क्षेत्र के अंतर्गत चौरा राजपुर पंचायत के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को एक आवेदन देकर पंचायत मुख्यालय में ही पंचायत सरकार भवन निर्माण कराये जाने की मांग की है. जबकि बताया कि पंचायत मुख्यालय से अलग हटकर तुमनी गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. आवेदन में कहा है कि पंचायत के मुखिया के द्वारा तुमनी में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया जा रहा है जो कि अनुचित है. आवेदन में कहा गया है कि राजपुर पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन नहीं बना कर पंचायत मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी पर तुमनी गांव में अपने आवास के करीब पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है. पूर्व में वर्ष 1983 से पंचायत भवन राजपुर में बना हुआ है. साथ ही उसके नजदीक में ही राजस्व कचहरी राजपुर, मध्य विद्यालय राजपुर, राजपुर बसगोड़ी, रामचंद्रपुर, घोघी, रामपुर तथा पीरीबाजार थाना मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. लोगों का कहना है कि सौ मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क भी है. वहीं आवागमन की बात करें तो राजपुर रेल सह सड़क दोनों से जुड़ा हुआ है. राजपुर तक पहुंचने के लिए अभयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. वहीं घोघी बरियारपुर हॉल्ट से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी तय कर लोग आसानी से पंचायत मुख्यालय राजपुर पहुंच सकते हैं. रेल सह सड़क दोनों की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है. मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि सुनील बिंद ने बताया कि तुमनी लगभग पंचायत के बीच भाग में है. आबादी के अनुसार ग्राम सभा करते हुए उक्त जगह को चिन्हित किया गया था. पूर्व में पंचायत सरकार भवन के लहशोरवा में बनने की बात हो रही थी, परंतु जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी. वहीं लोगों के द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया था कि राजपुर में ही निर्माण करवाया जाय, परंतु डीएम द्वारा जांच किया गया. जिसमें चौरा ही मुख्यालय बताया गया. ऑनलाइन भी देखने पर मुख्यालय चौरा ही बताता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version