पंचायत कार्यालय में प्रतिदिन बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे पंचायत कर्मी

अब सभी पंचायत के पंचायत कार्यालय में लगाया जायेगा एवं प्रतिदिन सभी पंचायत कर्मी मशीन में अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:37 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड पंचायत कार्यालय में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका सिन्हा, कनीय अभियंता राजेश सोरेन, प्रखंड कार्यपालक सहायक संतोष सिंन्हा एवं सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक की उपस्थिति में शनिवार को बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित सभी पंचायत कर्मी को अपनी उपस्थिति बनाने के लिए बायोमेट्रिक मशीन दिया गया, जो अब सभी पंचायत के पंचायत कार्यालय में लगाया जायेगा एवं प्रतिदिन सभी पंचायत कर्मी मशीन में अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी आठों पंचायत में 15वीं वित्त आयोग छठवीं वित्त आयोग से चल रहे सभी प्रकार की योजनाओं को समय सीमा के अंदर कार्य समाप्त करने एवं उसका भुगतान करने का निर्देश दिया गया, साथ ही साथ प्रत्येक पंचायत में पुस्तकालय के लिए चिन्हित भवन में पुस्तकालय संबंधी सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराने एवं जल्द से जल्द प्रारंभ करने का भी निर्देश दिया गया. प्रत्येक पंचायत के छह वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट जो द्वितीय फेज में लगना था, उन सभी को लगवाने एवं जहां पूर्व में सोलर लाइट लगाया गया है, किसी कारण बस उसमें खराबी आयी है उन सभी के सूची वेंडर को भेजना एवं जल्द से जल्द ठीक करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर पंचायत सचिव राजू महतो, श्याम कुमार, पंचायत कार्यपालक सहायक शंभू कुमार, आदित्य राज, विद्यानंद कुमार, धर्मवीर, पंकज, लेखपाल मोनिका कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version