पंचायती राज पदाधिकारी को सुननी पड़ी खरी खोटी
जिले के पंचायत में मुख्यमंत्री सोलर लाइट लगाने में प्रोग्रेस रिपोर्ट खराब होने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पंचायती राज पदाधिकारी को कारण पूछा गया.
लखीसराय. जिले के पंचायत में मुख्यमंत्री सोलर लाइट लगाने में प्रोग्रेस रिपोर्ट खराब होने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पंचायती राज पदाधिकारी को कारण पूछा गया. जिले के जिन प्रखंड में सोलर लाइट लगाया गया है. सोलर लाइट लगाने के बाद कई सोलर लाइट खराब कर चुके हैं. जिसकी मरम्मती करने में जिला प्रशासन कोई रूचि नहीं दिखा रहा है. इस बात को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार को खड़ी खोटी सुननी पड़ी. समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में शनिवार को डीएम रजनीकांत, एडीएम सुधांशु शेखर एवं पंचायती राज पदाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री के सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पंचायत में मुख्यमंत्री योजना की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री सोलर लाइट, लघु सूक्ष्म सिंचाई सहित मुख्यमंत्री पंचायत के अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री सूक्ष्म लघु सिंचाई योजना को लेकर भी चर्चा की गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री लघु सूक्ष्म सिंचाई के बारे में जानकारी ली. समीक्षा के दौरान बताया गया कि कृषि विभाग के उद्यान के द्वारा मुख्यमंत्री सूक्ष्म लघु योजना के तहत स्प्रिंकलर दिया जा रहा है. किसानों से उक्त यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कराया जा रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने योजनाओं के कार्य में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है