गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंडाल तैयार

चार दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शनिवार से शुरू हो रहा है. मौके पर गणेश भगवान की पूजा-अर्चना की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:11 PM

लखीसराय. चार दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शनिवार से शुरू हो रहा है. मौके पर गणेश भगवान की पूजा-अर्चना की जायेगी. शहर के पुरानी एवं नयी बाजार में गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. शनिवार की शाम को पूजा-अर्चना शुरू हो जायेगी. इसके लिए नगर परिषद परिसर में आकर्षक रूप से पंडाल को फूलों से सजाया गया है. वहीं मुख्य सड़क को विभिन्न तरह की लाइट से सजा दी गयी है. नगर परिषद परिसर में छोटी श्री नवयुवक गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शुशील कुमार, मंत्री विष्णु कुमार, मिथुन कुमार, सुनील कुमार गुप्ता उर्फ कारू, बंटी कुमार, अमित कुमार, सूरज कुमार का योगदान सराहनीय रहता है. इस बार नगर परिषद परिसर में गणेश भगवान के पंडाल को फूलों से सजा दिया गया है. जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं बड़ी श्री नवयुवक गणेश पूजा समिति के द्वारा सूर्य नारायण घाट स्थित पंडाल का निर्माण कर गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित किया जाता है. सूर्य नारायण घाट के पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया जाता है. सूर्य नारायण घाट में नगर परिषद परिसर से पूर्व ही गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा-अर्चना होते आयी है. इधर, नगर परिषद परिसर के गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सात सितंबर को पूजा प्रारंभ की जायेगी एवं 12 सितंबर को प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जायेगा. 13 सितंबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version