मिड-डे मील में लोहटन मिलने से मची अफरा-तफरी
बच्चों के लिए स्कूल में बने मिड-डे मील में मरी हुई लोहटन मिलने पर स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.
चानन. बच्चों के लिए स्कूल में बने मिड-डे मील में मरी हुई लोहटन मिलने पर स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंशीपुर के मिड-डे मील भोजन में लोहटन मिलने की खबर जैसे ही अभिभावकों को मिली तो उन्होंने तुरंत विद्यालय पहुंचकर हंगामा करना शुरु कर दिया. वहीं खिचड़ी में लोहटन मिलने की जानकारी जैसे ही विद्यालय प्रधानाध्यापक संजय पासवान को हुई तो उन्होंने रसोईया के पास पहुंचकर खाने को बंद कराया और सभी खाने को विद्यालय के बाहर फेंकवा दिया. वहीं घटना के बाद छात्राओं के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो गया. बताया जा रहा है कि खिचड़ी खाने के लिए अभी कुछ बच्चे बैठे ही थे कि एक बच्चे की नजर पड़ गयी, जिससे बच्चे उल्टी करने लगे. तबीयत बिगड़ती देख विद्यालय प्रधान के द्वारा बच्चों को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां दवा और इंजेक्शन दिलायी गयी. घटना के बाद ग्रामीणों के मूड को देखते हुए मुखिया प्रतिनिधि किशोरी यादव, सरपंच रामबरन यादव, पैक्स अध्यक्ष बनारसी यादव ने विद्यालय पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. ग्रामीणों की मानें तो 15-20 की संख्या में बच्चों ने खिचड़ी खायी थी. बाकी सबको खिचड़ी दी जा रही थी, लेकिन समय रहते हुए मामला संज्ञान में आने से बड़ी घटना टल गयी. इस संबंध में विद्यालय प्रधानाध्यापक संजय पासवान ने बताया कि रसोईया की लापरवाही के कारण ऐसी घटना घटी. दो बच्चों की तबीयत खराब हुई थी, जिसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज कराया गया. अब किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. कुछ ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर हंगामा कर रहे थे, लेकिन उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है