Loading election data...

पंसस पति पर लगा रास्ता अतिक्रमण करने का आरोप

प्रखंड के खुटहा पश्चिमी पंचायत में जनप्रतिनिधि के द्वारा दबंगई कर रास्ता अतिक्रमण करने के आरोप का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:22 PM

बड़हिया. प्रखंड के खुटहा पश्चिमी पंचायत में जनप्रतिनिधि के द्वारा दबंगई कर रास्ता अतिक्रमण करने के आरोप का मामला सामने आया है. जहां पंचायत समिति सदस्य के पति नागमणि सिंह पर दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा बलपूर्वक रास्ते को मिट्टी भरकर अतिक्रमण कर उन्हें आवागमण से मना कर दिया गया है. इस संबंध में दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी लखीसराय को आवेदन देकर अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीण सौरव कुमार, पंकज कुमार, गुलशन महतो, सोनू सिंह, आनंद मोहन, रंजीत कुमार, बंटी कुमार, राजकुमार सिंह, पंकज कुमार, सनोज कुमार, गोपाल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा है. खुटहा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बुनियादी विद्यालय से होते हुए चौहट्टा तक जाने वाली सड़क को महेश सिंह तक जाने वाली सड़क को जोड़ने वाली सड़क के बीच में पंचायत समिति सदस्य के पति नागमणि सिंह एवं उनके पिता अशोक सिंह, नागमणि सिंह का पुत्र बेटा शुभम कुमार आदि ने रंगदारी वह बलपूर्वक रास्ता अतिक्रमण कर ग्रामीणों को आने जाने से मना कर दिया है. जबकि यह रास्ता पर कई पंचवर्षीय सड़क योजना से सड़क बनी है. योजना से 2005 और 2010 में भी मिट्टी भराई और ईट सोलिंग का काम हुआ है. योजना संख्या 8/10- 11 में सड़क निर्माण हुआ. उसमें रातों रात रास्ता में मिट्टी भर के अतिक्रमण कर लिया है. इस संबंध मे अंचलाधिकारी और बड़हिया थानाध्यक्ष को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं इस संबंध में नागमणि सिंह ने बताया कि वे लोग न्याय प्रिय हैं. ग्रामीण राजनीति के तहत उन पर झूठा आरोप बरसों से लगाया जा रहा है. हालांकि हर बार वह मुंह के बल गिरे हैं. जैसा कि आवेदन में बताया गया है कि विभिन्न योजना मद में उसमें खड़ंजा तक का भी काम हुआ है जो झूठ और निराधार है. सारी प्रक्रियाएं ग्रामीण राजनीति व आपसी खुन्नस में किया जा रहा है. यह सारा किया-धरा स्थानीय सुबोध सिंह का है. जो बोकारो में रहते हैं उनका गांव से कोई लेना-देना नहीं है. उनके द्वारा वर्षों से तमाम तरह के आरोप के साथ परेशान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version