सूर्यगढ़ा. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर जिले में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर अर्द्धसैनिक बलों की दो कंपनियों को ठहराया गया है. भय मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार चौकसी बढ़ती जा रही है.
केआरके उच्च विद्यालय, नगर भवन एवं प्रशासनिक भवन बना पुलिस अवसान
लखीसराय. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लखीसराय जिले में चार कंपनी सुरक्षा कर्मी डिमांड के अनुसार मुहैया कराया गया है. सभी पुलिस कर्मियों को अलग-अलग जगह पर पुलिस आवासान बनाकर वहां उन्हें ठहराया गया है. आगामी 13 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर इनकी ड्यूटी आवंटन किया जायेगा. शहर के केआरके उच्च विद्यालय के अलावा प्रशासनिक भवन टाउन हॉल में पुलिसकर्मियों का आवासान दिया गया है. वहीं प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में पुलिस आवासान बनाया गया है. जहां उनकी सुविधा के लिए पेयजल शौचालय बिजली आदि की व्यवस्था भी कराया गया है. तीन कंपनी बीएमपी एवं एक कंपनी होमगार्ड की जवान अधिकारियों लखीसराय चुनाव के लिए पहुंचे हैं. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारी के द्वारा चार कंपनियां सुरक्षा कर्मी की मांग की गयी थी, जो मुहैया कराया गया.बिहार सैप का जवानों की टीम पहुंची पिपरिया
पिपरिया. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र 28 में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस बलों के जवानों का आगमन शुरू हो गया है. इसी के तहत मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय जिला अंतर्गत पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर महावीर प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी पुलिस बल के आगमन हो चुका है. पिपरिया थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के एक कंपनी अपने दल बल के साथ आ चुका है. सहायक निर्वाचक निबंधन सह पिपरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जवानों के आवासन हेतु पूर्व से ही मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है