अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, हंगामा
नगर स्थित नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों के द्वारा विद्यालय के जूनियर छात्रों के साथ हुई मारपीट का मामला सोमवार को और बढ़ गया.
बड़हिया. नगर स्थित नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों के द्वारा विद्यालय के जूनियर छात्रों के साथ हुई मारपीट का मामला सोमवार को और बढ़ गया. सोमवार को जूनियर छात्रों के दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय प्रशासन की लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया और इसकी शिकायत डीएम से भी की. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने अभिभावकों से बात करने के बाद इसकी जानकारी डीएम मिथिलेश मिश्र तथा एसडीएम चंदन कुमार को दी. डीएम के निर्देशानुसार अभिभावकों को आश्वस्त किया गया कि 15 दिनों में आवश्यक जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही जांच कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है.
बोले प्राचार्य
विद्यालय के प्राचार्य आरएस प्रसाद ने बताया कि छात्रों की अनुशासनहीनता से जुड़ा मामला है. घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. अभिभावकों के द्वारा शिकायत की गयी कि विद्यालय प्रशासन के इशारे पर ही मारपीट हुई, जो गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है