दो अक्तूबर को होगा छठे परमानंद सिंह मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में छठे परमानंद सिंह मेमोरियल अंडर-12 शतरंज प्रतियोगिता दो अक्तूबर को शहर के एसपी आवासीय राम कृष्ण विद्यालय में किया जायेगा.
लखीसराय. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में छठे परमानंद सिंह मेमोरियल अंडर-12 शतरंज प्रतियोगिता दो अक्तूबर को शहर के एसपी आवासीय राम कृष्ण विद्यालय में किया जायेगा. आवासीय राम कृष्ण विद्यालय के संचालक राम बाबू और जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो ने जानकारी देते बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर 12 कैटेगिरी में होगी. यह एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता दो अक्टूबर को आयोजित होगी, जिसमें 6500 की इनामी राशि, ट्रॉफी विजेता व सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. दूसरे जिलों से आये हुए खिलाड़ियों को रूकने की व्यवस्था दी जायेगी. प्रतियोगिता के दिन नाश्ता और दोपहर का भोजन आवसीय राम कृष्ण विद्यालय द्वारा दिया जायेगा. इस प्रतियोगिता में लखीसराय, मुंगेर, जमुई, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, दरभंगा के अलावा लगभग बिहार के सभी जिलों से खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. खेल का चक्र खिलाड़ियों की संख्या के अनुसार तय किया जायेगा, जो लगभग छह या सात हो सकती है, समय का निर्धारण 15 मिनट 10 पहले चाल से दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है