दीप व रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मिला मोमेंटो
दीपावली से पूर्व शहर के पचना रोड शिवपुरी मुहल्ला स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दीप एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
लखीसराय. दीपावली से पूर्व शहर के पचना रोड शिवपुरी मुहल्ला स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दीप एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार आर्य ने वर्गवार सुंदर व आकर्षक दीप बनाने एवं रंगोली तैयार करने वाले 21 प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया. इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शिक्षिका सविता मोदी की देखरेख में बच्चों द्वारा दीप मेकिंग एवं रंगोली कंपीटिशन कराया गया. इस कार्यक्रम के सहयोगी शिक्षकों में नरेश वर्मा, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, सुष्मिता पांडेय, बिंदु रजक, प्रियंका कुमारी, अंजली कुमारी, रिया कुमारी, रिमझिम कुमारी, साजिद अहमद एवं सुदर्शन शर्मा शामिल थे. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले वर्गवार 21 बच्चों को मोमेंटो भेंट किया गया. अपनी कलात्मक प्रतिभा से आकर्षक एवं सुंदर दीप एवं रंगोली तैयार करने वाली छात्र-छात्राएं मोमेंटो पाकर खुशी से झूम उठी. दीप मेकिंग कंपटीशन में वीरेश कुमार प्रथम, रौशन कुमार द्वितीय व गहना कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही. सभी वर्ग के प्रथम तीन छात्रों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि पढ़ाई के साथ कलात्मक प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चे अपने सांस्कृतिक रीति-रिवाज व विरासत एवं ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने के प्रति आकर्षित होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है