सौ मीटर व जिलेबी दौड़ में अव्वल आये प्रतिभागी हुए सम्मानित
विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
चानन. विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर लखीसराय में आयोजित जिलास्तरीय खेल खुद प्रतियोगिता में प्रखंड के उत्कृमित मध्य विद्यालय माननपुर बस्ती के अष्टम वर्ग में अध्ययनरत छात्र आदित्य कुमार पिता अजीत सिन्हा ने विद्यालय शिक्षक सुमन कुमार सिंह के कुशल संरक्षण में 100 मीटर दौड़ एवं जिलेबी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं इलाके का नाम रोशन किया. वहीं आदित्य कुमार के इस उपलब्धि के बाद बुधवार को आदित्य कुमार के सम्मान में विद्यालय प्रधानाध्यापक अमन कुमार के नेतृत्व विशेष सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय प्रधान अमन कुमार ने आदित्य कुमार को सम्मानित करते हुए विद्यालय के अन्य बच्चों को आदित्य की इस उपलब्धि को अनुकरण करते हुए उससे प्रेरणा लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा की अगर हौसला रहे तो कोई भी बाधा आपको आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती. मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आदित्य कुमार को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है