लखीसराय. बिहार सरकार मेरा प्रखंड मेरा गौरव ऑनलाइन प्रतियोगिता के जरिये सूबे के अनदेखे प्राकृतिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के पर्यटन स्थलों की समृद्ध विरासत को राष्ट्रीय मानचित्र लायेगी. वहीं चयनित प्रविष्ठियों को सरकार पुरस्कृत भी करेगी. सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र अपने सभगार में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता एक नवंबर 2024 तक ऑनलाइन चलेगा. पर्यटन विभाग के वेबसाईट www.tourism.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के साथ आम जनता 200 शब्दों में खुद की लेखनी, तीन अच्छी तस्वीर व 30 सेकेंड का वीडियो क्लिप भी पर्यटन विभाग की वेबसाईट पर अपलोड करें.
16 श्रेष्ठ प्रविष्ठियों का होगा चयन
डीएम ने कहा कि प्रतियोगी जिस स्थल का वीडियो बनायेंगे, उन्हें वहां का ऐतिहासिक, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व पर्यटन के महत्व को बताना जरूरी है. वीडियो एवं फोटोग्राफी की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए. दोनों प्रतियोगिता में 16 श्रेष्ठ प्रविष्ठियों का चयन किया जायेगा, इनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रविष्ठि को जूरी पुरस्कार के लिए चुना जायेगा.
पुरस्कार में मिलेगा 50 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र
डीएम ने कहा कि 13 प्रविष्ठियों को पब्लिक च्वाइस अवॉर्ड के लिए वोटिंग के लिए पर्यटन विभाग के वेबसाईट पर पोस्ट किया जायेगा. जिसमें तीन को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया जायेगा, शेष 10 को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया जायेगा. चयनित तीन प्रविष्ठि एवं पब्लिक च्वाइस द्वारा चयनित तीन प्रविष्ठियों में से दोनों के प्रथम वाले को प्रशस्ति पत्र के साथ 50 हजार, द्वितीय को 45 हजार व प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय को 35 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर चयनित शेष बचे 518 (534-16) प्रतिभागियों को 10 हजार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. मौके पर स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है