तेज हवा में उड़ा मसूदन स्टेशन पर लगा यात्री शेड
तेज हवा में उड़ा मसूदन स्टेशन पर लगा यात्री शेड
पीरीबाजार. जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच मसूदन रेलवे स्टेशन पर विगत एक महीने पूर्व लगा यात्री शेड मंगलवार की रात्रि तेज हवा के कारण उड़ कर प्लेटफॉर्म के दूसरे हिस्से पर आ गया. हालांकि रात्रि का समय होने के कारण यात्रियों का आवागमन कम था, नहीं तो किसी बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं जा सकता. वहीं एक महीना पूर्व यात्री शेड लगाने का काम किया गया था, तभी से शेड हल्की हवा के कारण भी आवाज करने लगता था. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने शेड लगाने के समय लगाने वाले मजदूरों को कहा था शेड को अच्छे तरीके से टाइट करें, ताकि बरसात के समय समस्या उत्पन्न नहीं हो. वहीं शेड को अच्छे तरीके से नहीं लगाया गया. जिसके कारण हवा में उड़ गया. कुछ शेड प्लेटफॉर्म नंबर एक से उड़कर दो पर तथा कुछ दो से उड़कर गड्ढे में जा गिरा, जिसे रेल कर्मियों ने मजदूरों की मदद से जल्द ही हटा दिया, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. वहीं मामले को लेकर एसएसई ओमप्रकाश ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, कर्मचारियों को भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है