जमालपुर-अभयपुर रेलखंड पर मेगा ब्लॉक से यात्री रहे परेशान
धरहरा के समीप गेट नंबर 20 पर रेल अंडरपास निर्माण कार्य को लेकर रविवार सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का मेगा ब्लॉक किया गया था. मेगा ब्लॉक से ट्रेनें काफी प्रभावित रही.
पीरीबाजार. पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अंतर्गत जमालपुर-अभयपुर रेलखंड के बीच धरहरा के समीप गेट नंबर 20 पर रेल अंडरपास निर्माण कार्य को लेकर रविवार सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का मेगा ब्लॉक किया गया था. मेगा ब्लॉक से ट्रेनें काफी प्रभावित रही. वहीं रविवार होने के कारण यात्रियों को काफी समस्याओं का भी सामना नहीं करना पड़ा. अभयपुर रेलवे स्टेशन पर भी यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा करते दिखे. वहीं अंडरपास का काम पूरा होने के बाद पहली ट्रेन के रूप में 12335 गोड्डा भागलपुर लोकमान्य तिलक दोपहर 2:44 में अभयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तथा 2:45 में अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान की. इसके साथ ही 13241 बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2:58 पर अभयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची एवं 2:59 में अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान की. वहीं पूर्व से मेगा ब्लॉक होने की सूचना पर यात्री अपनी सुविधा अनुसार अपने गंतव्य तक किसी अन्य साधन से पहुंच रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है