22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में भीड़ को लेकर यात्री परेशान, पैर रखने की भी जगह नहीं

छठ पर्व समाप्त होने के बाद दूसरे प्रदेशों से अपने घर लौटे लोग पुन: वापस लौटने लगे. इस कारण पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है.

लखीसराय. छठ पर्व समाप्त होने के बाद दूसरे प्रदेशों से अपने घर लौटे लोग पुन: वापस लौटने लगे. इस कारण पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. रेलवे स्टेशनों पर सुबह से शाम तक यात्रियों की भीड़ लगी हुई रहती हैं. दिल्ली, मुंबई, गया, हावड़ा, आसनसोल, सियालदह की ओर जाने वाली प्रत्येक ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. इस कारण स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है, हालांकि स्टेशनों पर रेल पुलिस भी अलर्ट है. खासकर आरपीएफ द्वारा लगातार सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. किऊल-मोकामा, किऊल-जमालपुर, किऊल-बरौनी रेलखंड से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी श्रेणी की बोगी फूल है. रविवार को भी अप व डाउन में भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, आनंद बिहार-भागलपुर-विक्रमशिला एक्सप्रेस, हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ थी. इस कारण बड़हिया, लखीसराय एवं किऊल रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने व उतरने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. कई लोकल यात्री भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ नहीं सके. ट्रेनों में भीड़ रहने के कारण महिला यात्रियों को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा. सामान्य बोगी की भयावह स्थिति को देख कई यात्रियों ने एसी बोगी में शरण ली. ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर यात्रा करने वाले यात्री जान की परवाह किये बगैर सफर करते नजर आये. उधर, लखीसराय स्टेशन के अप और डाउन प्लेटफॉर्म पर दिनभर यात्रियों की भीड़ लगी रही. आरक्षण टिकट काउंटर पर भी रिजर्वेशन टिकट के लिए यात्रियों की लंबी कतार लगी रही. लखीसराय स्टेशन पर हावड़ा, दिल्ली, चंडीगढ़, बंगलुरू, सूरत सहित देश के विभिन्न शहरों के लिए यात्रियों ने आरक्षण टिकट लिया. कई ट्रेनों में सीट फूल है तो लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें