गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए बड़हिया स्टेशन पर यात्री परेशान
गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए बड़हिया स्टेशन पर यात्री परेशान
बड़हिया. किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच स्थित बड़हिया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं की घोर कमी है. हालांकि रेल प्रशासन द्वारा लगातार बेहतर सेवा की घोषणा कर यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने व रेल की आय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन विभागीय कर्मियों की लापरवाही का नतीजा है कि सुविधा का विस्तार करने के बजाय समाप्त ही करने का प्रयास किया जा रहा है. बड़हिया स्टेशन पर दोनों प्लेटफॉर्म मिलाकर करीब दर्जन नल लगाया गया है. मोटर खराब हो जाने से पिछले तीन दिनों से रेलवे स्टेशन पर गर्मियों के दिनों में पानी नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसके चलते यात्री पैसे देकर पानी खरीदने को मजबूर हैं. स्टेशन प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि मोटर को ठीक करवाया गया, लेकिन पुनः कुछ समय चलने के बाद फिर जल गया. जिससे फिर से बनवाया जा रहा है. मोटर बन जाने के बाद पेयजल आपूर्ति चालू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है