पथला घाट-किऊल पुल निर्माण कार्य को मिली स्वीकृति
जिला मुख्यालय स्थित पथलाघाट से किऊल तक किऊल नदी पर पुल निर्माण कार्य का राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.
लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित पथलाघाट से किऊल तक किऊल नदी पर पुल निर्माण कार्य का राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. इसके पश्चात शीघ्र शिलान्यास के कार्य किये जायेंगे. उपरोक्त बातों की जानकारी विधायक प्रहलाद यादव ने दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं भारत सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अथक प्रयास से पथला घाट किऊल के बीच पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि दीपावली के बोनस के रूप में लोगों को राज्य सरकार की ओर से इस पुल निर्माण कार्य का उपहार शीघ्र ही सार्वजनिक रूप से भेंट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाईयां भी दी है. दूसरी ओर विधायक ने इन कार्यों के लिए आम लोगों को भी धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है