रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की हुई बैठक

प्रखंड कार्यालय परिसर के बीडीओ कक्ष में बुधवार को रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:13 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर के बीडीओ कक्ष में बुधवार को रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक शासी निकाय के अध्यक्ष सह बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में होनी थी, लेकिन अन्य कार्य में व्यस्तता के कारण बीडीओ बैठक में शामिल नहीं हो पाये. रोगी कल्याण समिति शासी निकाय के सचिव सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सूर्यगढ़ा डॉ वाईके दिवाकर की उपस्थिति में शासी निकाय के कर्तव्य एवं शक्तियों पर चर्चा हुई. इसके अलावे कार्यकारी समिति के गठन की स्वीकृति एवं समिति को वित्तीय दिशा निर्देशानुसार कार्य करने की स्वीकृति तथा समय-समय पर बैठक में किये गये कार्यों का ब्यौरा प्रदर्शित करने को लेकर आदि कार्यों को लेकर चर्चा हुई. स्वास्थ्य केंद्र में आंतरिक एवं बाह्य साफ सफाई, कपड़ा चादर आदि की धुलाई को संचालित करने के लिए क्यूए समिति का गठन, इनक्वास, लक्ष्य एवं कायाकल्प योजना में मानक के मुताबिक सभी सुविधाएं दिये जाने तथा बस 2024 -25 में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्य योजना पर चर्चा हुई. बैठक में शासी निकाय समिति के सचिव के अलावे चिकित्सक डॉ राजीव कुमार, जीविका की बीपीएम सोनी कुमारी, पीएचईडी के प्रमोद कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी सौरभ सुमन, बीएचएम प्रफुल्ल कुमार, आईसीडीएस पर्यवेक्षक का निशा कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में बीआरसी सूर्यगढ़ा के डाटा ऑपरेटर रौशन कुमार आदि बैठक में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version